Kolkata Doctor Rape And Murder Case, (आज समाज), कोलकाता: बीजेपी के आज पश्चिम बंगाल बंद का असर सड़कों पर नजर आया। जरूरी को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बंद हैं। बीजेपी कार्यकर्ता ट्रेनों को रोकने के लिए कई जगह ट्रैक पर आ गए। हुगली, कटवा, सियालदह दक्षिण शाखा, मुर्शिदाबाद और कृष्णानगर में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं। विभिन्न लाइनों पर लोकल ट्रेनों को रोक दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने बाजारों में दुकानें भी बंद करवा दी गईं हैं।
डाक्टर रेप एवं मर्डर को लेकर लोगों में गुस्सा
बता दें कि कोलकाता डॉक्टर रेप और हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार के विरोध में मंगलवार को छात्र समाज के साथ बीजेपी ने ‘नबन्ना रैली’ का आयोजन किया था और इस दौरान कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर लगभग 4 घंटे तक हिंसा हुई व पुलिस के साथ उनकी झड़पें हुईं, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। नबन्ना प्रोटेस्ट के आयोजक को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। हिंसा, लाठीचार्ज के विरोध में बीजेपी की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आज सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया है। इसके बाद सुबह से प्रदर्शन जारी है।
तृणमूल कांग्रेस कर रही बीजेपी के बंद का विरोध
बीजेपी के समर्थक आज सुबह-सुबह, हुगली स्टेशन पर पटरियों पर लेट गए और रेल जाम कर दिया। उन्होंने बंदेल-हावड़ा लोकल ट्रेनों को भी बाधित कर दिया है। बैरकपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोकीं। सड़कों पर भी सन्नाटा नजर आ रहा है। सरकारी बसों के ड्राइवर्स को हेलमेट दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार कि हिंसा में वे सुरक्षित रहें। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस सड़क प्रदर्शनों के साथ बीजेपी के बंद का विरोध कर रही है और उनके कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उत्तर 24 परगना में भाजपा समर्थकों को खदेड़ दिया है।