Aaj Samaj (आज समाज), West Bengal Police, रायपुर: छत्तीसगढ़ के ललित बरेठ को 13 साल से लापता उसकी पत्नी व बेटा मिल गए। दरअसल, ललित बरेठ की पत्नी गुरबारी बरेठ मानसिक तौर पर विक्षिप्त थी और वह अपने नवजात बेटे व गुरबारी के साथ 13 साल पहले उसका इलाज कराने कोलकाता आया था। तब कोलकाता में गंगासागर मेला चल रहा था और वह भी उसमें शामिल होने चले गए, लेकिन, ललित ने भीड़ में अपनी पत्नी व बच्चे को खो दिया। काफी देर तक ढूंढने के बाद भी ललित को पत्नी और बेटे का कोई पता नहीं चला।
- गंगासागर में बिछड़ गया था छत्तीसगढ़ का परिवार
ललित बरेठ ने दोबारा शादी नहीं की
घर लौटकर उन्होंने जीवन में दोबारा शादी न करने का फैसला किया। उसके बाद हर साल जब गंगासागर मेला आता, तो वह नियमित रूप से पत्नी और बेटे की तलाश करने कोलकाता जाते थे। उन्हें विश्वास था कि एक दिन वह पत्नी को वापस पा लेंगे। कोलकाता पुलिस ने 2010 में गुरबारी को पकड़ा था। उसकी गोद में 11 दिन का शिशु था। वह पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सकी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिवार को तस्वीरें व्हाट्सएप पर भेजी
काफी दिन बाद गुरबारी पूरी तरह से ठीक हो गई। फिर उसके आधे-अधूरे बयान पर कोलकाता पुलिस ने बिलासपुर (छत्तीसगढ़) पुलिस से संपर्क किया। इससे गुरबारी के पति के घर का पता मिल गया। परिवार के सदस्यों को गुरबारी की तस्वीरें व्हाट्सएप पर भेजी गईं। परिवारवालों ने गुरबारी को पहचान लिया। फिर 13 साल बाद ललित अपने बेटे व पत्नी को ले गया।
यह भी पढ़ें:
- PM Kerala Visit: पीएम मोदी ने किया कोचीन शिपयार्ड से जुड़े 4000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
- Global Firepower Ranking: सैन्य शक्ति में भारत दुनिया का चौथा देश, यूएस नंबर-1
- Severe Cold Dense Fog: उत्तर से पूर्वोत्तर तक छाया रहा घना कोहरा, 5 दिन तक नहीं राहत के आसार
Connect With Us: Twitter Facebook