Aaj Samaj (आज समाज), West Bengal Panchayat Elections, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हो रही हिंसा को रोकने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने सेंट्रल फोर्स की तैनाती का आदेश दिया था, जिसके विरोध में राज्य की ममता सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। शीर्ष कोर्ट याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है और आज इस पर सुनवाई होगी।
बीजेपी व टीएमसी के बीच हुई थी झड़प
राज्य में पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होने हैं। बता दें कि 17 जून को नामांकन की स्क्रूटनी के दौरान बीजेपी व टीएमसी के बीच झड़प हुई। केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर भी हमला हुआ था। पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को कूच बिहार के साहेबगंज में भाजपा कैंडिडेट विशाखा दास किस्मत के रिश्तेदार शंभूदास की हत्या कर दी गई। बीजेपी ने इस हत्या के पीछे टीएमसी को जिम्मेदार बताया है।
यह भी पढ़ें :