West Bengal News: मुर्शिदाबाद में स्थिति सामान्य, दक्षिण 24 परगना में अब झड़प

0
83
West Bengal News
West Bengal News: मुर्शिदाबाद में स्थिति सामान्य, दक्षिण 24 परगना में झड़प

West Bengal Violence Updates, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर उपखंड व  धुलियान शहर में वक्फ (संशोधन) अधिनियम (Wakf (Amendment) Act) के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अब दक्षिण 24 परगना में अशांति की खबर है।

ये भी पढ़ें : Bengal Violence: हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 3 लोगों की मौत, कई घायल, वाहन फूंके

बैरमपुर में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प 

सूत्रों के अनुसार दक्षिण 24 परगना के भांगर इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच सोमवार को उस समय झड़प हुई, जब पुलिस ने कोलकाता जा रहे इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही एक गाड़ी को रोका। प्रदर्शनकारी कोलकाता के रामलीला मैदान में होने जा रही जनसभा सभा शामिल होने जा रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने पुलिस का घेराव कर लिया। इसके बाद स्थिति को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

विधायक नौशाद के कहने पर कोलकाता जा रहे थे कार्यकर्ता 

आईएसएफ के कार्यकर्ता विधायक नौशाद सिद्दीकी के कहने पर रामलीला मैदान में होने वाली जनसभा में भाग लेने जा रहे थे। जनसभा में नौशाद ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों, वोट बैंक के चक्कर में बंगाल में धर्म से खेल रहे हैं। इन्हें राज्य के विकास का कोई फिक्र नहीं है। पुलिस ने बताया कि रैली के लिए किसी तरह की इजाजत नहीं दी गई थी। फिर भी रैली की और इस दौरान नौशाद सिद्दीकी ने नए वक्फ एक्ट को सुविधान व मुसलमानों पर हमला बताया।

भीड़ ने पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की

पुलिस के अनुसार रैली में शामिल लोगों को भोजरहाट के पास रोका गया था। उस जगह पर भांगर के साथ ही पास के संदेशखाली व मीनाखान इलाकों के बड़ी संख्या में आईएसएफ वर्कर्स जमा हुए थे। भीड़ ने जब पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की तो स्थिति और बिगड़ती गई और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

शोणपुर में पुलिस के 5 बाइक तोड़े, आग लगाई

सूत्रों ने बताया कि भांगर में स्थिति  नियंत्रण में आ गई पर उग्र भीड़ ने शोणपुर इलाके में पुलिस की पांच बाइकों तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा उपद्रवियों ने कैदियों को ले जाने वाली वैन में तोड़फोड़ कर दी और उसे पलटा दिया इसी दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की  झड़प हुई।

ये भी पढ़ें : West Bengal: मुर्शिदाबाद से हिंदुओं को भागने पर मजबूर किया गया : सुवेंदु