Kolkata Massive Fire, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के उल्टाडांगा इलाके (Ultadanga Area) में आज भीषण आग लगने से 10 घर खाक हो गए। दमकल विभाग के अनुसार घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है। अधिकारियों ने बताया कि सूचना के तुरंत पश्चात दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आगे पर काबू पाने के साथ ही राहत एवं बचाव का काम शुरू किया। आग की चपेट में 10-12 घर आए हैं।
ये भी पढ़ें: J&K News: जम्मू जिले के सिधरा में संदिग्ध विस्फोटकों की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन
फिलहाल नहीं चल सका वजह का पता
अधिकारियों ने बताया है कि फिलहाल आग की वजह का तक पता नहीं चल सका है। प्राथमिकता आग पर काबू पाना है। नुकसान की भी अब तक पर्याप्त जानकारी नहीं मिल सकी है। आकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब भी आग सुलग रही है और उसे नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं। जब तक आग पूरी तरही नियंत्रित नहीं हो जाती, तब तक इलाके में कूलिंग का काम जारी रहेगा।
सूत्रों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि इसने कुछ ही समय में कई घरों को चपेट में ले लिया। इलाके में रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों का कहना है कि आग की लपटें बहुत तेज थीं। पूरी गली में धुंआ ही धुआं फैल गया था और दूर-दूर से लोग यह मंजर देख सकते थे। अधिकारियों का कहना है कि जहां आग लगी, उस इलाके में कई झुग्गियां हैं।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर सबसे पहले प्रभावित लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। साथ ही आसपास के घरों में रहने वाले लोगों से भी घर खाली करवाए गए। जब तक आग पूरी तरही नियंत्रित नहीं हो जाती, तब तक इलाके में कूलिंग का काम जारी रहेगा। बता दें कि इसी सप्ताह दो दिन पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दक्षिण इलाके में कांकुलिया रोड पर स्थित एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई थी।
ये भी पढ़ें: COP29: जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में विकासशील देशों को सालाना 300 बिलियन डॉलर देंगे अमीर देश