Former CM Budhadev Bhattacharya Passes Away, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन हो गया है। वह 80 वर्ष के थे और उन्होंने कोलकाता में अपने आवास पर आज सुबह अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक बुद्धदेव भट्टाचार्य लंबे समय से बीमार थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी, जिसकी वजह से जुलाई में उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। इसके बाद घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। भट्टाचार्य काफी समय से क्रॉनिक आॅब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) और बुढ़ापे से जुड़ी अन्य बीमारियों से पीड़ित थै।
बुद्धदेव भट्टाचार्य के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है। भट्टाचार्य स्वास्थ्य कारणों से पिछले कुछ वर्ष से सार्वजनिक जीवन से दूर थे। उन्होंने 2015 में कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो वे केंद्रीय समिति से इस्तीफा दे दिया था और 2018 में राज्य सचिवालय की सदस्यता भी छोड़ दी थी।
बुद्धदेव भट्टाचार्य 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे। वह सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो के सदस्य भी रह चुके थे। उनका जन्म एक मार्च 1944 को उत्तरी कोलकाता में हुआ था। भट्टाचार्य ने कोलकाता के प्रतिष्ठित प्रेसीडेंसी कॉलेज से बंगाली साहित्य की पढ़ाई की थी और बंगाली (आनर्स) में बीए की डिग्री ली थी। वह बाद में सीपीआई (एम) से जुड़ गए। उन्हें सीपीआई की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन का राज्य सचिव बनाया गया था, जिसका बाद में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आॅफ इंडिया में विलय हो गया था।
31 मार्च तक बनाए जाएंगे सदस्य Akhil Bhartiya Bishnoi Mahasabha Election (आज समाज) हिसार: अखिल…
SWAMITVA Yojna, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत आज 65 लाख…
सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष Sonipat News (आज समाज) सोनीपत:…
ढाणी खूहवाली के सरपंच से मांगी थी 1.25 लाख की रिश्वत Sirsa News (आज समाज)…
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…