West Bengal Governor पर यौन उत्पीड़न का आरोप, आनंद का आरोपों से इनकार

0
84
West Bengal Governor
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस।

Aaj Samaj (आज समाज), West Bengal Governor, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर राजभवन में काम करने वाली एक संविदा कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। आनंद बोस ने आरोपों से इनकार किया है। राजभवन की ओर से जारी एक बयान में आरोपों को इंजीनियर्ड नैरेटिव (प्रायोजित) करार दिया गया है। आनंद बोस की तरफ से कहा गया कि यदि कोई मुझे बदनाम करके कुछ चुनावी लाभ चाहता है, तो भगवान उन्हें आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा, बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ मेरी लड़ाई को कोई नहीं रोक सकता।

कोलकाता पुलिस ने दर्ज की है एफआईआर

संविदा कर्मचारी के आरोपों पर कोलकाता पुलिस ने राज्यपाल के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की है। इसके बाद राजभवन की ओर से इस मामले में शुक्रवार को बयान जारी किया गया। संविदा कर्मचारी गुरुवार को शिकायत दर्ज करवाने के लिए गवर्नर हाउस के अंदर स्थित पुलिस चौकी पर पहुंची थी। उसने आनंद बोस पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। इसके बाद उसे हेयर स्ट्रीट के स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसने शिकायत दर्ज कराई।

टीएमसी नेता सागरिका घोष की प्रतिक्रिया

राज्यपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप सामने आने और शिकायत दर्ज होने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता सागरिका घोष ने इस चौंकाने वाला और भयावह बताया है।

आज बंगाल दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी

महिला ने शिकायत में गवर्नर पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। राजभवन ने इस पूरे मामले को इंजीनियर्ड बताया है। ये आरोप ऐसे वक्त पर सामने आए हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के दौरे पर हैं। वह आज रात कोलकाता पहुंचकर राजभवन में रुकेंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook