कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में अच्छे कानून बनाने को प्रतिबद्ध है। ‘अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस’ पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने रेखांकित किया कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से 19 मानवाधिकार अदालतें स्थापित की गई हैं। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ #अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस… बंगाल सरकार सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में अच्छे कानून बनाने को प्रतिबद्ध है। पिछले आठ वर्ष में बंगाल में 19 मानवाधिकार अदालतें स्थापित की गई हैं’’ ‘अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस’ को ‘वर्ल्ड डे फॉर इंटरनेशनल जस्टिस’ या ‘डे फॉर इंटरनेशनल क्रिमिनल जस्टिस’ भी कहा जाता है। अंतरराष्ट्रीय न्याय प्रणाली को मजबूती देने के लिए इसे पूरी दुनिया में मनाया जाता है।