Aaj Samaj (आज समाज), West Bengal, कोलकाता।: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। विस्फोट जिले के दत्तपुकुर इलाके में माजपुर जगन्नाथपुर के पास एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ। धमाका इतना तेज था कि कई घर उड़ गए और 10 लोग घायल हो गए। शवों के टुकड़े आसपास की छतों पर जाकर गिरे।
भीड़भाड़ वाले इलाके में चल रही थी अवैध फैक्ट्री
फैक्ट्री भीड़भाड़ वाले इलाके में चल रही थी, जिस पर सवाल उठ रहे हैं। दत्तपुकुर इलाका कोलकाता से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। हादसा जब हुआ उस समय फैक्ट्री में कई लोग काम कर रहे थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने हादसे पर दुख जताया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि केवल यही अवैध फैक्ट्री नहीं, बल्कि पूरे राज्य में ऐसी अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं।
बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि इन अवैध कारखानों को बंद किया जाएगा, लेकिन वह चोरों को बचाने में व्यस्त हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने निशाना साधते हुए कहा कि जब तक सीएम ममता बनर्जी इस पद पर रहेगी पश्चिम बंगाल में ऐसा ही चलता रहेगा। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस मात्रा में विस्फोटक मिले हैं उससे साफ है कि बंगाल सरकार ने विस्फोटकों को जहां चाहे इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है।
उन्होंने कहा कि जब विस्फोट होता है, तो हमें पता चलता है कि कोई मर गया है। उसके बाद हर कोई शांत हो जाता है। इससे पहले पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था और इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे।
मुंबई के एक होटल में आग, 3 लोगोंं की मौत
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सांताक्रूज स्थित गैलेक्सी होटल में रविवार को भीषण आग लग गई और इसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच अन्य झुलस गए हैं। हादसे की सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। जैसे ही लोगों को आग लगने की सूचना मिली, होटल में भगदड़ की स्थिति हो गई। वे तेजी से इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद अलार्म बजाकर होटल को खाली करवाया गया।
यह भी पढ़ें :
- PM Modi B-20 Summit: उपभोक्ता अधिकार दिवस के जश्न नहीं, उपभोक्ता देखभाल पर फोकस करें
- CM Manohar Lal: नूहं में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं, मंदिरों में पूजा-अर्चना करें लोग
- S Somnath: सूर्य मिशन की तैयारियां जोरों पर, शुक्र व मंगल मिशन का भी प्लान
Connect With Us: Twitter Facebook