नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का चौथा चरण का मतदान आज जारी है। मतदान के चौथे चरण केलिए 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनावों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार सुबह सात बजे से ही 44 सीटों केलिए मत डाले जा रहे हैं। बंगाल के चौथे चरण क सीटों पर 373 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य अपनाया है। किसी तरह की अप्रत्याशित घटना को रोकने के लिए केंद्रीय बलों की टीमें भी मुस्तैद हैं। मतदान के बीच कूच बिहार में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर मिल रही है। इस चरण में उत्तर बंगाल में कूचबिहार तथा अलीपुरद्वार जिलों तथा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में 44 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। यहां के 44 निर्वाचन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए 789 सीएपीएफ की टुक्कड़ियां तैनात की गर्इंहैं। 44 निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए 15,940 मतदान केंद्रबनाए गए हैं। सीएपीएफ की सबसे अधिक 187 टुकड़ियों की तैनाती कूच बिहार में की गई है। यहां हिंसा की कुछ छोटी मोटी घटनाएं हुर्इंथी। यहां तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया था। कूच बिहार के नाटाबारी सीट से टीएमसी उम्मीदवार रबींद्र नाथ घोष हेलमेट पहने दिखाई दिए। उनका कहना है कि किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए ऐसा किया है।