West Bengal ED Raid: टीएमसी नेता के ठिकानों पर रेड करने गई ईडी की टीम पर हमला

0
195
West Bengal ED Raid 

Aaj Samaj (आज समाज), West Bengal ED Raid, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के समर्थकों ने हमला कर दिया। ईडी की टीम राशन घोटाले में शाहजहां के उत्तर 24 परगना स्थित घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम भी साथ थी और सैकड़ों की संख्या में टीएमसी नेता के समर्थकों ने सुरक्षाकर्मियों व वहां मौजूद कई मीडियाकर्मियों पर भी हमला कर दिया। मीडिया की कई गाड़ियों के शीशे व अन्य चीजें और कैमरे तोड़ दिए गए हैं। हमले में कुछ पत्रकार भी घायल हुए हैं। स्थिति बिगड़ने के कारण छापेमारी नहीं की जा सकी है।

रोहिंग्या के शामिल होने की आशंका : बीजेपी

विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा, बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति खस्ताहाल है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों से स्थिति का संज्ञान लेने और इस अराजकता को कुचलने के लिए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि हमले में रोहिंग्या शामिल हो सकते हैं।

आरोपियों पर भ्रष्टाचार के आरोप

पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि शाहजहां शेख के अलावा हमले में शामिल कई आरोपियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। बंगाल के संदेशखली में ईडी पर हमला दिखाता है कि रोहिंग्या राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं। वहीं, टीएमसी नेता कुणाल घोष का कहना है कि ईडी और सेंट्रल एजेंसी वाले जहां जाते हैं, वहां वे लोगों को प्रोवोक करते हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook