Aaj Samaj (आज समाज), West Bengal Crime, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है। वारदात गत गुरुवार की है। उधर बीजेपी ने मामले पर राज्य की ममता सरकार को घेरा है। पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम को पुरुलिया जिले में भारी भीड़ ने उत्तर प्रदेश के 3 साधुओं की बच्चा चोर समझकर निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई कर दी और मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। साधु मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे थे।
हिंदुओं को नहीं जश्न मनाने दिया जा रहा जश्न : अनुराग ठाकुर
वारदात का सोशल मीडिया पर 30 सेकंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद बीजेपी के साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोला है। उधर ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने फिलहाल आरोपों पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करके ये वातावरण खड़ा कर दिया गया है। हिंदुओं को जश्न भी नहीं मानाने दिया जा रहा। अब हिंदू साधुओं को मारने पीटने और हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है और राज्य सरकार मूकर्शक बनी हुई है।
चुप्पी पर ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वारदात का वीडियो को शेयर कर लिखा, ममता बनर्जी की चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए! क्या ये हिंदू साधु आपकी मान्यता के योग्य नहीं हैं? यह अत्याचार जवाबदेही की मांग करता है। उन्होंने वारदात की तुलना 2020 के महाराष्टÑ स्थित पाालघर मॉब लिंचिंग से करते हुए लिखा, बंगाल के पुरुलिया से बिल्कुल चौंकाने वाली वारदात सामने आई है।
ममता के शासन में, शाहजहां शेख जैसे आतंकी को संरक्षण, साधुओं की पिटाई
अमित मालवीय ने दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को निर्वस्त्र कर पीटा है। उन्होंने कहा, बंगाल में हिंदू होना अपराध है। ममता बनर्जी के शासन में, शाहजहां शेख जैसे आतंकी को राज्य संरक्षण मिलता है और साधुओं की हत्या की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
- North India Cold Weather: उत्तर भारत में सर्दी व घने कोहरे का कहर जारी, दिल्ली में रेड अलर्ट, सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज
- Delhi Liquor Scam: ईडी ने अरविंद केजरीवाल को फिर भेजा समन, 18 को पूछताछ के लिए बुलाया
- Mumbai Trans-Harbor Link: देश को मिला सबसे लंबा सी-ब्रिज, प्रधानमंत्री ने किया अटल सेतु का उद्घाटन
Connect With Us: Twitter Facebook