Explosion on SN Banerjee Road, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एसएन बनर्जी रोड पर आज विस्फोट हुआ, जिसमें बापी दास नाम का एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसकी उम्र 58 वर्ष है। वारदात की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर है। पुलिस के अधिकारी भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। अभी तक ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल सकता है। किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है।
पुलिस घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 1.45 बजे तालतला पुलिस थाने को सूचना मिली थी कि ब्लोचमैन स्ट्रीट और एस एन बनर्जी रोड के जंक्शन पर धमाका हुआ है और इसमें एक कचरा बीनने वाला व्यक्ति बापी दास घायल हो गया है।
सूचना के बाद ओसी तालतला मौके पर पहुंचे और पता चला कि घायल को एनआरएस में भर्ती करवाया गया है। उसकी दाहिनी कलाई पर चोट लगी है। पुलिस के अनुसार उसने बताया कि ब्लोचमैन स्ट्रीट के गेट पर एक प्लास्टिक का बोरा पड़ा था, जिसमें धमाका हुआ है।
पुलिस ने इस पूरे इलाके को सुरक्षा टेप से घेर लिया और फिर बीडीडीएस टीम को बुलाया। बीडीडीएस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बैग और आसपास के इलाके की जांच की। उनके जाने के बाद इलाके में यातायात चालू करने की इजाजत दी गई।
घायल शख्स के पिता का नाम लेफ्टिनेंट तारापद दास है और वह इच्छापुर इलाके में रहता है। उसका कोई पेशा नहीं है और वह इधर-उधर घूमता रहता था। बापी दास हाल ही में एस एन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहने लगा था। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है, जिस कारण उसका बयान अभी दर्ज नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Terror: बारामूला और किश्तवाड़ में मुठभेड़, बारामूला में 3 आतंकी ढेर
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…