Aaj Samaj (आज समाज), West Bengal Blast, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक ईंट भट्ठे में विस्फोट होने से 4 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार घटना कल शाम को बशीरहाट के धल्टिटाह गांव में हुई।की है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की फॉरेंसिंग जांच की जा रही। उन्होंने कहा कि जहां ईंट भट्टे में अचानक विस्फोट हुआ और देखते ही देखते चिमनी ढह गई। बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठे की चूल्ही जलाते हुए यह विस्फोट हुआ।
- घायलों में दो की हालत गंभीर
घायल हुए सभी लोग ईंट भट्ठे के मजदूर
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग ईंट भट्ठे के मजदूर हैं। एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 3 शव मलबे के नीचे पाए गए। उन्होंने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने कहा कि अभी विस्तार से इस मामले की जांच जारी है।
काफी दूर तक सुनाई दी विस्फोट की आवाज
दरअसल, जैसे ही ईंट भट्ठे में विस्फोट हुआ, चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। चश्मदीदों के अनुसार ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि ईंट भट्ठे की चिमनी पूरी तरह से उड़ गई। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और वहां फंसे लोगों को निकाला. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि इस ब्लास्ट के पीछे कुछ और भी वजह तो नहीं।
यह भी पढ़ें: