Blast In West Bengal, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा में विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार एक क्रूड बम निर्माण इकाई में धमाका हुआ है और कई लोग इसमें घायल भी हो गए हैं। घटना सोमवार रात की है। भी मृतक एक ही परिवार के थे और उनमें में तीन बच्चों भी शामिल हैं। सूचना के बाद राज्य पुलिस ढोलाहाट के पाथरप्रतिमा गांव में पहुंची।
ये भी पढ़ें : JK Encounter: कठुआ में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू
सिलेंडर में धमाका होने की भी रिपोर्ट्स, जांच जारी
रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट ढोलाहाट थाना क्षेत्र में स्थित बनिक परिवार के घर में सोमवार शाम को हुआ। प्रारंभिक जांच में यह भी कहा गया है कि आग सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी थी, जिसके परिणामस्वरूप सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि घर में पटाखे बनाने का काम होता था। जोरदार धमाके के बाद घर में आग लग गई। इसके तुरंत बाद दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घर में रहते थे कुल 11 सदस्य, चार लापता
रिपोर्ट के अनुसार, घर में कुल 11 सदस्य रहते हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से 4 सदस्य अभी भी लापता हैं। पिछले महीने, नादिया जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने कहा कि पीड़ित फैक्ट्री के कर्मचारी थे।
सुवेंदू आदिकारी का बयान
भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु आदिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा कि 4 फरवरी को एक अन्य घटना में पाथरप्रतिमा में चार लोगों की जान चली गई थी। वहीं 7 फरवरी, 2025 को कल्याणी में हुए विस्फोट में 4 अनमोल जानें गई थीं और उसके दो महीने से भी कम समय में एक और ऐसी घटना हुई है।
ये भी पढ़ें : UP STF Action: दिवंगत मुख्तार अंसारी का शार्पशूटर अनुज कनौजिया झारखंड में ढेर
गंभीर कार्रवाई से पहले कितनी और जानें जाएंगी
सुवेंदू आदिकारी ने कहा, गंभीर कार्रवाई किए जाने से पहले और कितनी त्रासदियां होंगी। डीजीपी को जवाब देना चाहिए कि पश्चिम बंगाल राज्य कच्चे बमों के ढेर पर क्यों बैठा है? उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की जाएगी और एक हफ्ते बाद लोग अगली खबर पर चले जाएंगे।
ऐसी घटनाओं के लिए राज्य में बिल्कुल जवाबदेही नहीं
विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ताजा घटना को भूल जाएंगे, जब तक कि अगली त्रासदी न हो जाए। पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाओं के लिए बिल्कुल भी जवाबदेही नहीं है। अक्षम पुलिस मंत्री ममता बनर्जी को ऐसा होने देने के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: कठुआ जिले में मुठभेड़ जारी, अब भी इलाके में पांच आतंकी मौजूद