पश्चिम बंगाल: मिठानी मे होने वाले कर्मी सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर की गई बैठक

0
489

अब्दुल कलाम, पश्चिम बंगाल:

TMC के जिला चैयरमैन उज्जवल चटर्जी के निर्देश पर शनिवार की देर शाम कुल्टी ब्लॉक के डिसरगढ़ स्थित अल्पसंख्यक सेल पार्टी कार्यालय मे आगामी 21 तारीख को मिठानी मे होने वाले कर्मी सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर कुल्टी ब्लाक अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अमजद अंसारी के नेतृत्व मे बैठक कि गई। बैठक मे कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक मोर्चा के कई नेतागण उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित सभी लोगो ने मंच के माध्यम से अपना अपना विचार प्रगट किया। वही सेल के नेताओ ने आह्वान करते हुए कहा कि TMC ही एक मात्र एसा संगठन है जो अल्पसंख्यक समुदाय के बारे मे सोचती है

अत: हम सभी को एकजुट होकर मिठानी मे होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाते हुए उज्ज्वल चटर्जी के हाथ को ओर अधिक मजबूत करना होगा। इस अवसर पर हाजी इस्लाम खान ,हाजी नदीम ,हाजी कौसर इमाम ,मनोवर अली ,मोहम्मद जावेद अंसारी ,खुर्शीद आलम ,जावेद अख्तर ,हाजी रहमान ,अधिवक्ता रिज्वानुल हक ,मोहम्मद मोबिन राजा ,अयाज कादरी ,तस्लीम खान ,मंसूर खान ,अली गलैरिया सहित अन्य लोग शामिल थे।