West Bengal: 72 people killed due to cyclone Amfan, compensation of 2-2 lakh rupees given to Mamata Banerjee’s family: पश्चिम बंगाल: चक्रवात अम्फान से 72 लोगों की मौत, ममता बनर्जी नेमृतकों के परिवार को दिए 2-2 लाख रुपए मुआवजा

0
332

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बुधवार को भयंकर तूफान ने दस्तक दी। हालांकि प्रशासन पहले से ही इस तूफान के लिए तैयारी कर रहा था लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था बावजूद इसके बुधवार को आए चक्रवात ‘अम्फान’ ने 72 लोगों की जान ले ली। आज राज्य सर कार ने इस तूफान में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिवारजन को दो लाख- दो लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि चक्रवात अम्फान की वजह से राज्य में 72 लोगों के मौत हुई है। इसी के साथ सीएम ममता नेआज प्रधानमंत्री मोदी से बंगाल में आए इस भयंकर तूफान के बाद तबाही और प्रभावित इलाके को दौरा करने का आग्रह किया । बता दें कि कोलकाता और अन्य प्रभावित जिलों के बड़े हिस्सों मेंइस तूफान के बाद से बिजली नहीं है। जगह-जगह बिजली खंभे उखड़ गए हैं, संचार टावरों को भी बहुत नुकसान हुआ है जिसकी वजह से मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं।