Wellness Center Inaugurate Karnal :करनाल वासियों को मिलेगी प्राचीन भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की सौगात: श्री आत्म मनोहर जैन

0
241
आराधना मंदिर में 25 फरवरी को होगा जिले के पहले प्राकृतिक वैलनेस सेंटर का उद्घाटन
आराधना मंदिर में 25 फरवरी को होगा जिले के पहले प्राकृतिक वैलनेस सेंटर का उद्घाटन
  • आराधना मंदिर में 25 फरवरी को होगा जिले के पहले प्राकृतिक वैलनेस सेंटर का उद्घाटन, केंद्रीय आयुष मंत्री सहित अनेक गणमान्य लोग रहेंगे मौजूद
  • स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने किया श्री आत्म मनोहर जैन चैरिटेबल अस्पताल का दौरा

Aaj Samaj (आज समाज),Wellness Center Inaugurate Karnal,करनाल,21 फरवरी, इशिका ठाकुर/प्रवीण वालिया : प्राकृतिक चिकित्सा के इच्छुक मरीजों को करनाल में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। करनाल जिले का पहला प्राकृतिक चिकित्सा का वैलनेस सेंटर इंद्री रोड स्थित श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर के प्रांगण में खुलने जा रहा है।
25 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, इंद्रेश कुमार सहित देश भर के गणमान्य सन्तों और अतिथियों की मौजूदगी में इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने भारत संत गौरव श्री पीयूष मुनि जी महाराज के सानिध्य में श्री आत्म मनोहर जैन वैलनेस सेंटर एवं अस्पताल का जायजा लिया।

श्री पीयूष मुनि जी महाराज ने बताया कि 25 फरवरी को श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर का 13 वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। इस दिन संस्थान में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के पहले वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा। यह करनाल जिले का पहला ऐसा केंद्र होगा जहां प्राचीन भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से उपचार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एक आवासीय केंद्र होगा जहां मरीज कुछ दिन रहकर अपना उपचार करवा सकेंगे। शुरुआत में यहां 20 से 25 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी जिसे बाद में आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकेगा। 3 मंजिला इस भवन में दो फ्लोर पर रहने की व्यवस्था होगी जबकी एक में इलाज किया जाएगा।

पीयूष मुनि ने बताया कि पिछले वर्ष यहां श्री आत्म मनोहर जैन चैरिटेबल अस्पताल का शुभारंभ किया गया था जिसे 1 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस अस्पताल में सभी तरह की आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसमें अत्याधुनिक डेंटल ट्रीटमेंट, ऑर्थो, एमडी मेडिसिन, आई सर्जरी व जनरल सर्जरी सहित अन्य चिकित्सा शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यहां न्यूनतम कीमत में विभिन्न तरह की शारीरिक जांच के लिए उच्च स्तरीय प्रयोगशाला भी चलाई जा रही है। जल्द ही यहां पर अल्ट्रासाउंड व डायलिसिस मशीन की सुविधा भी मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। डायलिसिस के लिए जर्मन से दो मशीनों का ऑर्डर दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मार्च के प्रथम सप्ताह में अस्पताल आयुष्मान के पैनल पर भी आने की संभावना है, जहां मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बताया कि भारत संत गौरव श्री पीयूष मुनि जी के अथक प्रयासों से यह करनाल जिले का ही नहीं बल्कि उत्तर भारत का ऐसा पहला अस्पताल है जहां मरीजों को न्यूनतम कीमत पर विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह हस्पताल आयुष्मान के पैनल पर आने वाला है। करनाल और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह केंद्र एक वरदान है। सुभाष चंद्र ने कहा कि आज देश ही नहीं विश्व भर में आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। आम लोगों का झुकाव भी अब इस पद्धति की ओर हो रहा है, क्योंकि इस पद्धति से बीमारी का जड़ से इलाज होता है। ऐसे में यहां शुरू होने जा रहे प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का लाभ भी करनाल और इसके आसपास के जिले के लोग उठा पाएंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता रघुवीर सिंह, एडवोकेट राजेश सैनी, प्रवीण सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook