Rohit Sharma : हम बेहतर इरादे से सामने आएंगे

0
96
Rohit Sharma : हम बेहतर इरादे से सामने आएंगे
Rohit Sharma : हम बेहतर इरादे से सामने आएंगे

कहा, सीरीज के पहले दोनों टेस्ट हारना निराशाजनक, हम बेहतर प्रदर्शन करने से चूक गए

Indian Test Captain Rohit Sharma आज समाज, खेल डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को लगातार दो टेस्ट मैच में मिली हार को कप्तान रोहित शर्मा ने निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि हम बल्लेबाजी करते समय इतना स्कोर नहीं बना पाए कि विपक्षी टीम को चुनौती दे सकते। इसका परिणाम टीम के सामने लगातार दो हार के रूप में आया है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे में से किसी को भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी लेकिन कई बार जो आप सोचते हैं उसके विपरीत हो जाता है। रोहित शर्मा ने कहा कि टीम ने दोनों टेस्ट मैचों में वहीं गलतियां दोहराई। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

हम मौकों का फायदा नहीं उठा सके

रोहित शर्मा ने कहा कि हम कुछ खास मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे। हम उन चुनौतियों का जवाब देने में विफल रहे। मुझे नहीं लगता कि हमने बोर्ड पर रन बनाने के लिए पर्याप्त बल्लेबाजी की। आपको जीतने के लिए 20 विकेट लेने होंगे। हां, लेकिन बल्लेबाजों को बोर्ड पर रन भी बनाने होंगे। यह ऐसी पिच नहीं थी जहां बहुत कुछ हो रहा था। हमने बस अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। अगर हम पहली पारी में थोड़ा और करीब होते तो चीजें थोड़ी अलग होतीं। हम वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और उस टेस्ट को जीतने की कोशिश करना चाहते हैं। यह सामूहिक विफलता है। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो केवल बल्लेबाजों या गेंदबाजों को दोष दूं। हम वानखेड़े में बेहतर इरादे, बेहतर विचार और बेहतर तरीकों के साथ सामने आएंगे।

न्यूजीलैंड ने पहली बार जीती सीरीज

भारतीय टीम अपने घर में 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी है। इसी के साथ घरेलू जमीन पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जीत का यह सिलसिला टूट गया। पिछली बार टीम इंडिया को 2012-13 में इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। उसके बाद भारत ने लगातार 18 सीरीज जीतीं। हालांकि, न्यूजीलैंड ने अब टीम इंडिया को हराकर यह सिलसिला तोड़ दिया। किसी ने नहीं सोचा था कि कीवी टीम भारतीय सरजमीं पर इतना प्रभावशाली प्रदर्शन करेगी। पहला टेस्ट जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में कोई टेस्ट मैच जीता था। अब उसने पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल से लगभग बाहर हुई टीम

न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के साथ ही टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना लगभग समाप्त हो चुका है। टीम को अब बचे हुए 6 टेस्ट में से 5 जीतने होंगे। जबकि उसे 5 टेस्ट मैच की सीरीज आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घरेलु मैदान पर खेलनी है।

ये भी पढ़ें : Ind vs Nz Test Series : पुणे टेस्ट हार से टीम इंडिया को चौतरफा नुकसान