Welfare Sports Club : बलिदानी भगत सिंह की जयंती पर शहीद भगत सिंह वेलफेयर स्पोर्ट्स क्लब ने करवाया खटकड कला में सभ्याचार मेला

0
285
खटकड़ कल मेले में लोक गायक आत्मा सिंह बुद्ध वालिया अपनी महिला सिंगार मित्र के साथ कार्यक्रम पेश करते हुए
खटकड़ कल मेले में लोक गायक आत्मा सिंह बुद्ध वालिया अपनी महिला सिंगार मित्र के साथ कार्यक्रम पेश करते हुए

Aaj Samaj (आज समाज), Welfare Sports Club, जगदीश, नवांशहर :
गांव खटकड़ कला में बलिदानी भगत सिंह के जन्मदिन को समर्पित पर एक दिवसीय स भ्याचार का मेला करवाया गया l शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह वेलफेयर तथा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित इस मेले में पंजाब के नंबर कलाकारों ने हिस्सा लिया तथा उन्होंने भगत सिंह से जुड़ी जीवनी के प्रसंग के गीत सुनाकर श्रोताओं को भगत सिंह जैसा जोश भरा l

इस मौके पर लोग गायक आत्मा सिंह बुड्ढे वालिया, बलकार अनखीला तथा बीबी मनजिंदर गुलशन, हसन मानक, जॉली राहुल ब गगनजीत कौर ने बलिदानी भगत सिंह के बलिदान को समर्पित गीत घोड़ियों गाकर श्रोताओं को प्रसन्न किया इसके साथ ही अपने पंजाबी गाने भी सुनाएं l कार्यक्रम का संचालन काला मोरा वालिया ने किया l

भागत सिंह के जयंती पर सभ्याचार का मेला करवाने वाले प्रबंधकीय टीम में प्रधान सतनाम सिंह संधू त्रिलोक सिंह संधू, सतनाम सिंह मनप्रीत सतपाल पिंटा दुष्यंत जीत संधू कारण संधू की टीम ने अतिथिगण जिसमें केवल खटकड़, आम आदमी पार्टी बंगा के इंचार्ज कुलजीत सिंह सर हाल बालवीर कारना सागर अरोड़ा नरेंद्र जीत रितु जीता, सतनाम खटकड, को विंद्र खटकड़,, बिट्टू सिंह अनमोल धालीवाल का सामान किया गया इसके अलावा आए हुए कलाकारों को पुरस्कार तथा बलिदानी भगत सिंह का चित्र देकर सम्मानित किया गया l

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch के 371 वें दिन के धरने के दौरान सरकार पर गरजे मंच के पदाधिकारी

यह भी पढ़े  : Know Health Tips After Becoming Mother : मां बनने के बाद 40 दिन तक जरूर बरतें ये सावधानियां, जल्द होगी रिकवरी

Connect With Us: Twitter Facebook