पुलिस कर्मचारियों की सुविधाओं के मद्देनजर पुलिस लाइन में एक कल्याण गोष्ठी का आयोजन किया गया

0
107
Welfare meeting organized in police line

Aaj Samaj (आज समाज), Welfare meeting organized in police line, पानीपत : पुलिस लाइन में स्थित एनजीओ मैस के मीटिंग हाल में शनिवार को वेलफेयर मीटिंग का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने की। वेलफेयर मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिला के सभी थाना, चौकी, क्राइम युनिट व पुलिस लाइन से आए पुलिस कर्मियों की वेलफेयर से संबंधित समस्याए सुनी और निवारण के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में एएसपी मयंक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब, उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम, उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार, वेलफेयर इंस्पेक्टर बीरभान व सभी थाना प्रभारी, क्राइम युनिट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

 

विभाग से संबंधित अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की समस्याओं, सरकारी आवासों व विभाग से संबंधित अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया। इसके साथ ही पिछली वेल्फेयर मीटिंग में रखी गई कुल 10 समस्याओं के संबंध में किये गए निवारण का भी पुलिसकर्मियों से फिडबैक लिया। वही आज की बैठक में विभिन्न कर्मचारियों द्वारा रखी गई 19 नई वेलफेयर से संबंधित समस्याओं में से उन्होंने 15 का मौके पर ही निवारण किया बाकी का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा भी लिया। मेडिकल बिल व टीए बिल का समय पर भूगतान हो रहा है या नही इस बारे भी पुलिसकर्मचारियों से फिडबैक लिया। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने थाना चौंकी में पीने के पानी के लिए लगे आरओ सहित अन्य उपकरणों में कमी आने पर समय रहते ठीक करने व थाना चौकियों सहित पुलिस लाइन में स्वच्छता के मद्देनजर लगातार साफ-सफाई व बिल्डिंग के उचित रख रखाव रखने के निर्देश दिए।

 

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें  : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook