Welfare Department : कल्याण विभाग के मेले में पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव

0
275
मेले में आमजन से बातचीत करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव।
मेले में आमजन से बातचीत करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव।
  • अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का उद्देश्य : ओम प्रकाश यादव
  • विमुक्त एवं घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए आज भी लगेगा मेला

Aaj Samaj (आज समाज),  Welfare Department, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। गरीबों के उत्थान के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं चला रखी हैं। लोगों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए। श्री यादव आज विमुक्त एवं घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय नारनौल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर ऐसे कैंपों व मेलों का आयोजन किया जाता रहता है ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। हरियाणा सरकार का उद्देश्य है की अंतिम आदमी तक विकास पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न काटना पड़े इसीलिए इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाता है।

मेले में लगभग 200 लोगों ने किया विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन

इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि संबंधित विभागों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में लगभग 200 लोगों के आवश्यक दस्तावेज तथा संबंधित विभागों से योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को भी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय नारनौल में सभी श्रेणियों के लिए खंड स्तरीय मेले का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार लगातार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। इस सरकार में सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है।

इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Successful Landing Of Chandrayaan-3 : चन्द्रयान-3 का सफलतापूर्वक चांद पर उतरना देश के लिए बड़े ही गर्व की बात: प्रो. रामबिलास शर्मा

यह भी पढ़ें : Former Education Minister Rambilas Sharma : चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर भारत ने रचा इतिहास

Connect With Us: Twitter Facebook