Aaj Samaj (आज समाज),Welcomed the team that returned after winning the gold medal, पानीपत : मधुबन हरियाणा में आयोजित 72 वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पुरुषों की कबड्डी टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिफाइनरी मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक तरुण कुमार बिसई ने शिरकत की और खिलाड़ियों का स्वागत किया। तरुण कुमार बिसई ने खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल जीतने की बधाई देते हुए कहा कि कबड्डी का खेल भारत के गांवों में खेला जाने वाला सबसे प्रसिद्ध और जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ खेल है। जिसमें खिलाड़ी को अपना पूरा दमखम दिखाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है। आज के समय में कबड्डी के खेल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। जिसमें हमेशा ही भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहता है।

बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सीआईएसएफ का नाम रोशन किया

डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर लौटी टीम का स्वागत कर बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सीआईएसएफ का नाम रोशन किया है। आप लोग आगे भी इसी प्रकार अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन जारी रखेंगे। कोच वजीर सिंह ने बताया कि 72 वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में पुरुषों की कबड्डी की लगभग 36 टीमों ने भाग। जिसके फाइल मुकाबले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने राजस्थान पुलिस टीम को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 2011 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने गोल्ड मेडल जीता था। इस अवसर पर रिफाइनरी से महा प्रबंधक विवेक नारायण, संजय शर्मा, सहायक कमांडेंट पुष्पा देवी, इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुंडु, सहायक कोच बारु सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।