गगन बावा, गुरदासपुर:
75वें आजादी अमरूत महोत्सव को समर्पित सीआरपीएफ की ओर से निकाली गई साईकिल रैली सुबह पठानकोट से गुरदासपुर जिले में पहुंची। दीनानगर स्थित स्वागती पैलेस में डीसी मोहम्मद इशफाक के नेतृत्व में रैली का स्वागत करने के लिए विशेष समारोह कराया गया। इस मौके पर डीसी ने बताया कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों के दिल में देशभक्ति और सुरक्षा की भावना पैदा करना है‌। यह साइकिल रैली शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ देश में एकता की भावना भी पैदा करेगी।
इस मौके पर डीआईजी सीआरपीएफ ने बताया कि 23 सितंबर को आजादी के महोउत्सव को समर्पित सीआरपीएफ की ओर से देश के विभिन्न स्थानों से समारोह का आयोजन कर साइकिल रैलियां निकाली जा रही हैं। इसके तहत 23 सितंबर को जम्मू से शुरू की गई साइकिल रैली जिला पठानकोट में पहुंचने के बाद आज गुरदासपुर और बटाला से होते हुए जलियांवाला बाग अमृतसर पहुंचेगी। इसके बाद यह साइकिल रैली जंग ए आजादी करतारपुर, ग्रुप केंद्र जालंधर, लुधियाना, शहीद उधम सिंह मार्ग, सरहिंद, श्री फतेहगढ़ साहिब, अंबाला कुरुक्षेत्र, सोनीपत, ग्रुप केंद्र गुरुग्राम के रास्ते होते हुए 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती के दिन राजघाट नई दिल्ली पहुंचेगी।