इशिका ठाकुर, Karnal News: भाजपा एस सी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कृष्ण लाल पंवार राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर आज करनाल कर्ण लेक पर भाजपा जिला की टीम के उनका हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत किया और उन्हें राज्यसभा सांसद बनाए जाने पर बधाई दी।
ये भी पढ़ें : तीसरी पीढ़ी राष्ट्र को समर्पित, राहुल कलकल बने सेना में लेफ्टिनेंट
नौकरी से त्यागपत्र देकर राजनीति में हुए शामिल
इस मौके पर करनाल भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने अपनी टीम के साथ उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी दूसरी ओर नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद ने अपनी इस जीत का श्रेय भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को देते हुए उनका आभार जताया।ज्ञातव्य है कि भाजपा से राज्यसभा सांसद चुने गये कृष्ण लाल पंवार सक्रिय रूप से सामाजिक सेवाओं में भाग लेते रहे हैं। मडलौडा से अपनी मैट्रिक पूरी करने के बाद, उन्होंने जयपुर से बायलर कंट्रोलर में डिप्लोमा पूरा किया। इसके बाद उन्हें पानीपत थर्मल पावर प्लांट में सरकारी नौकरी मिल गई थी। बाद में वह नौकरी से त्यागपत्र देकर राजनीति में शामिल हो गए और आईएनएलडी के सक्रिय सदस्य बने।
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कृष्ण लाल पंवार चुनाव हार गए लेकिन बीजेपी ने उन्हें एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी दरअसल हरियाणा में कृष्ण लाल पंवार अनुसूचित जाति का बड़ा चेहरा हैं. यही वजह है कि हरियाणा राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी की बात आई तो भाजपा ने कृष्ण लाल पंवार के नाम पर मुहर लगा दी ।
बीजेपी का दामन थामा
कृष्ण लाल पंवार 5 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. पहली बार साल 1991 में वो राष्ट्रीय जनता दल की टिकट पर विधायक चुने गए इसके बाद चौधरी देवीलाल ने मौजूदा वक्त की इनेलो की शुरुआत हरियाणा लोकदल के नाम से की. इसी पार्टी से साल 1996 में कृष्ण पंवार दूसरी बार विधानसभा पहुंचे. इसके बाद साल 2000 में भी वो लगातार तीसरी बार हरियाणा की एससी सीट असंध से विधानसभा पहुंचे. साल 2009 में पार्टी ने उन्हें पानीपत जिले की इसराना सीट से विधायक बना और फिर से चुनाव जीते, लेकिन 2014 में इंडियन नेशनल लोकदल ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिससे नाराज होकर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
इस मौके पर रहे मौजूद
इस मौके पर जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा के अतिरिक्त मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बटला, अमरनाथ सौदा, जिला कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील गोयल, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर, संजय राणा, सुमेर चंद काम्बोज,अमृत लाल जोशी, मीडिया प्रभारी डॉ अशोक, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मीना चौहान, जिला सचिव मेघा भंडारी , मंजू खैंची जुंडला मंडल अध्यक्ष अजीत राणा, शहरी मंडल अध्यक्ष जसपाल वर्मा, निसिंग मंडल अध्यक्ष महिपाल राणा, कुंजपुरा मंडल अध्यक्ष मोहन सैनी, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्ण बुक्कल, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनीता जोशी, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्याम सिंह चौहान कर्मवीर कल्याण, अमरजीत छाबड़ा, नवदीप चावरिया आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : हकेवि में पोषण अनुसंधान के लिए युवा शोधकर्ताओं के क्षमता निर्माण पर केंद्रित कार्यशाला आयोजित
ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक के पुलिस कर्मचारियों की ली मीटिंग
ये भी पढ़ें : बिना भेदभाव के हो रहे हैं जगाधरी विधानसभा में विकास कार्य : शिक्षा मंत्री