तोशाम : प्रियंका का किया स्वागत

0
472
सुमन, तोशाम : 
पोलेंड में आयोजित चौथी वर्ल्ड ऐथलीट्स चेम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली प्रियंका कालीरामण का अपने घर संडवा लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। कोच सुमन का भी पगड़ी व शॉल भेंटकर स्वागत किया गया। प्रियंका ने चेम्पियनशिप में भले ही मेडल ना जीता हो, लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने  लोगों का दिल जीत लिया है। घर लौटने पर प्रियंका कालीरामण व कोच सुमन का सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी व ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।
इस मौके पर सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी के चेयरमैन रामधारी लाम्बा ने कहा कि जीत-हार तो मात्र जीवन का हिस्सा है। जीत के लिए कड़ी मेहनत और पूर्वाभ्यास जरूरी है।  खिलाड़ी हताश न होकर अगली बार कड़ी मेहनत करें और देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।
अखिल भारतीय कालीरामण खाप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र संडवा ने कहा कि प्रियंका गांव का गौरव है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में प्रियंका देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर हेडमास्टर अशोक कुमार व एथलीट मास्टर रोहताश कालीरामण ने भी अपने सम्बोधन में प्रियंका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हेडमास्टर अशोक कुमार ने खिलाड़ी प्रियंका व कोच सुमन को एक-एक किलो घी भेंट किया।
इस मौके पर सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी के संयोजक सज्जन संडवा, सचिव मुकेश साहलेवाला, बिजली निगम में अकाउंट ऑफिसर रमेश संडवा, सुखबीर संडवा,शत्रुघ्न पायल, मास्टर धर्मवीर, डॉ कर्मबीर, हेडमास्टर अशोक कुमार, पूर्व सरपंच बीरसिंह, होशियार सिंह, सतबीर, सज्जन नंबरदार, एडवोकेट पूजा भुक्कल, जंगबीर सिंह, भादर, मुकेश कुमार, मास्टर जिले सिंह,  प्रदीप भुक्कल, अमित कालीरामण, प्रवीण संडवा, चंद्रभान साहलेवाला, डॉ रणवीर, उमराव, भाल सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे