Welcome to New India where criminals are rewarded – Owaisi: नए भारत में स्वागत है जहां मुजरिमों को ईनाम दिया जाता है- ओवैसी

0
364

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए बनाए गए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया है। वीएचपी उपाध्यक्ष चंपत राय महासचिव चुना गया है। इस खबर को रीट्वीट एआईएमआईएम के प्रमुख असदद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस को राष्ट्र के लिए शर्मनाक बताया। सुप्रीम कोर्ट सरकार द्वारा बनाई गई एक वॉडी तैयार करती है और उसका अध्यक्ष उसको चुनती है जो बाबरी मस्जिद गिराने का आरोपी है। नए भारत में स्वागत है जहां मुजरिमों को ईनाम दिया जाता है। मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर नवगठित ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण के तैयारियां शुरू हो गर्इं हैं। ट्रस्ट सदस्य डॉ. मिश्र के मुताबिक राम मंदिर निर्माण तो ट्रस्ट का प्रमुख दायित्व है ही इसके साथ ही यह भी प्रयास होगा कि केन्द्र सरकार की ओर से ट्रस्ट को प्रदान की गई भूमि में मयार्दा पुरुषोत्तम के जीवन चरित्र से जुड़ी आर्ट गैलरी, स्मारक व ग्रंथों का संयोजन भी शामिल किया जाएगा।