Welcome to Commissioner Rajeev Ranjan at Mini Secretariat कमिश्नर राजीव रंजन का लघु सचिवालय में स्वागत

0
414
Welcome to Commissioner Rajeev Ranjan at Mini Secretariat

 नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Welcome to Commissioner Rajeev Ranjan at Mini Secretariat:कमिश्नर राजीव रंजन का लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में पहुंचने पर बार एसोसिएशन के प्रधान बंसी लाल यादव की अध्यक्षता में डेलिगेशन द्वारा स्वागत किया गया। करोना काल के बाद प्रथम बार कमिश्नर द्वारा लघु सचिवालय में अदालत लगाई गई तथा विभिन्न केसों की सुनवाई की गई।

बार की तरफ से मांग रखी गई की कमिश्नर साहब जब भी आए तब वह पूरे दिन अदालत को सुचारू रूप से लगाएं जिससे लोगों को न्याय की प्राप्ति हो सके।(Welcome to Commissioner Rajeev Ranjan at Mini Secretariat) कमिश्नर राजीव रंजन ने कहा कि वह पूर्ण प्रयास करेंगे जिससे महेंद्रगढ़ के अधिवक्तागण तथा आमजन को लाभ मिले। इस मौके पर उनके साथ अधिवक्ता पवन कुमार बंसल, जिम्मी चौधरी, गौरी शंकर, प्रदीप पिलानिया, शमशेर सिंह आकोदा, सतीश डागर, राजेश कौशिक पाली, योगेंद्र पाली, आरती अग्रवाल, ज्योति गर्ग, राजेंद्र शेखावत, सुजाता शेखावत, तथा बार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Read Also : Apply Offline for Group C Posts in Central Command सेंट्रल कमांड में ग्रुप सी के पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Read Also : Apply for BSNL Apprentice Posts by 23 March बीएसएनएल अपरेंटिस पदों के लिए 23 मार्च तक करें आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook