समालखा : रक्तदान चेतना यात्रा का किया स्वागत

0
491

अशोक शर्मा, समालखा :
युवा चेतना क्लब द्वारा रक्तदान चेतना यात्रा का समालखा पहुंचने पर स्वागत किया गया। यह यात्रा माँ भारती रक्तवाहिनी सोनीपत द्वारा चलाई गई। जिसमें वे साईकल से सोनीपत से कुरुक्षेत्र तक पहुँचें। इस अवसर पर क्लब के प्रधान विपिन दहिया द्वारा उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। विपिन दहिया ने टीम का धन्यवाद करते हुए कहा आपके द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। रक्तदान को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं। इन भ्रांतियों का निस्तारण कर लोगों को रक्तदान की उपयोगिता और आवश्यकता के बारे में विभिन्न माध्यमों से जागरूक करना जरूरी है। बढ़ती बीमारियों व दुर्घटनाओं के दौर में हर किसी को रक्त की जरूरत कभी भी कहीं भी महसूस हो सकती है। इस अवसर पर सुधाकर पांडेय,सतीश देहरा,अर्पित गोयल,चंकी कंसल,अमित,प्रदीप बिलासपुर,मनीष टीटाना आदि मौजूद रहे।