नव चयनित एचसीएस अधिकारी जसवंत मलिक का हुआ स्वागत समारोह

0
340
Welcome Ceremony Of Newly Selected HCS Officer Jaswant Malik
Welcome Ceremony Of Newly Selected HCS Officer Jaswant Malik
  • लतीफ गार्डन एवं शांति नगर कॉलोनी वासियों ने फूल मालाओं से किया स्वागत

 

Aaj Samaj (आज समाज),Welcome Ceremony Of Newly Selected HCS Officer Jaswant Malik,पानीपत : हाल ही में हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा एचसीएस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें पानीपत जिले के सींक गांव व हाल निवासी शांति नगर के जसवंत मलिक ने प्रदेशभर में दूसरा स्थान पाकर इतिहास रचने का काम किया है। उनकी इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए लतीफ गार्डन, शांति नगर व अग्रसेन कॉलोनी वासियों ने फूल मालाओं से और स्मृति चिन्ह भेंट कर ज़ोरदार स्वागत किया। उनके इस सम्मान समारोह में काफ़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं, युवा व बच्चे शामिल रहे। इस दौरान सम्मान समारोह में उपस्थित बुजुर्गों ने जसवंत मलिक को आशीर्वाद देते हुए कहा कि एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में बच्चे ने कठिन परिश्रम के बल पर अपने माता पिता, शिक्षकों व गांव और पानीपत ज़िले का नाम रोशन किया है। कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और ये सब जसवंत मलिक ने कर दिखाया है।

अपना लक्ष्य निर्धारित करके कड़ी मेहनत करनी चाहिए : जसवंत मलिक

उन्होंने कहा कि छोटी सी आयु में जसवंत ने कड़ा परिश्रम कर एसडीएम का पद प्राप्त करके पानीपत जिले के गौरव को बढ़ाया है। ये अन्य बच्चों के लिए भी एक प्रेरणा बने हैं। समारोह में उपस्थित जनसमूह ने नौकरियों में पारदर्शिता पर प्रदेश सरकार की भी खुले मन से तारीफ की। इस दौरान जसवंत मलिक ने कहा कि उनका सपना अभी भी यूपीएससी की परीक्षा में चयनित होकर आईएएस तक पहुंचना है। जसवंत मलिक ने कहा कि इस कामयाबी का श्रेय उसके गुरुओं और पिताजी सुरजीत मलिक (शिक्षा विभाग में अध्यापक) व माता जी को जाता है। उनकी प्रेरणा से ही वह यहां तक पहुंच पाया है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि उनको अपना लक्ष्य निर्धारित करके कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इस अवसर पर लोगों ने जसवंत मलिक के पिताजी सुरजीत मलिक का भी पगड़ी पहनाकर व शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान वजीर सिंह, चांद सिंह ढांडा, सुरेश मलिक, रामकुमार सैनी, नरसिंह शर्मा, दुलीचंद सैनी, रामकरण खरब, दलबीर देशवाल, कृष्ण गुलिया, करतार देशवाल, जगबीर  धनखड़, आर.के. सिंह ढांडा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook