• ग्राम पंचायत की ओर से सुमन देवी को 11000 रूपए और शॉल देकर सम्मानित किया
Aaj Samaj (आज समाज),Weightlifting Female Player Suman Devi,पानीपत : जिला के गांव सिवाह की वेटलिफ्टिंग महिला खिलाड़ी सुमन देवी ने दिल्ली में चल रही खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करके हरियाणा और भारत का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत की ओर से सुमन देवी को 11000 रूपए और शॉल देकर सम्मानित किया गया। यही नहीं जिला पानीपत के नए बस अड्डे पर ग्राम पंचायत सिवाह के सभी खिलाड़ियों ने भी सुमन देवी को सम्मानित किया और ढोल नगाड़ों के साथ नए बस अड्डे से घर तक ले जाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सरपंच एवं पूर्व खिलाड़ी सुनीता कादियान ने किया।

होनहार खिलाड़ियों को निशुल्क सभी सुविधाएं करवाई जाती है उपलब्ध

सरपंच सुनीता कादियान ने कहा कि हरियाणा को भारतीय खेलों की जननी कहा जाता है, लेकिन इस समय हरियाणा के खिलाड़ी सभी देसी विदेशी खेल प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करके हरियाणा और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत गांव के सभी होनहार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को न केवल सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है, बल्कि उसकी प्रतिभा के अनुसार 11000 रूपए और 21000 रूपए का इनाम देकर सम्मानित भी करती है। उन्होंने कहा कि गांव सिवाह की नवीन खेल अकादमी की ओर से भी होनहार खिलाड़ियों को निशुल्क सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। ग्राम सिवाह की नवीन खेल अकादमी की ओर से वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में पूर्ण सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पति आर्य बाल भारती के प्रधान रणदीप कादियान भी खिलाड़ी रहे हैं। इसलिए खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में उनका भी ग्राम पंचायत को पूर्ण सहयोग मिलता है। इस अवसर पर नंबरदार जयदीप कादियान, खिलाड़ी कपिल कादियान, खिलाड़ी नवीन कादियान, रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook