Weight Lifting Organized वेट लिफ्टिंग में ऋत्विक रहा द्वितीय

0
772
Weight Lifting Organized

Weight Lifting Organized

संजीव कौशिक, रोहतक:

Weight Lifting Organized  महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पुरुष वर्ग की इंटर कॉलेज वेट लिफ्टिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मातूराम इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्र ऋतिक बिश्नोई ने 109 किलोभार वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्र ऋतिक का मंगलवार को इंस्टीट्यूट में पहुंचने पर निदेशक डॉ. नवनीत अहलावत ने स्वागत किया और उसके सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

ये लोग रहे मौजूद Weight Lifting Organized

इस अवसर पर टीम इंचार्ज इंजी. हार्दिक दुल, इंजी. तजेन्द्र मलिक, इंजी. संदीप डागर, इंजी. विजय नान्दल, इंजी. अमित राणा उपस्थित रहे।

Also Read : Men’s Shooting Championship इफल शूटिंग में जाट कॉलेज की टीम रही प्रथम

Connect With Us:-  Twitter Facebook