Aaj Samaj (आज समाज),Weekly meeting of CM Window, पानीपत: शुक्रवार को आयोजित होने वाली सीएम विंडो निगरानी कमेटी की बैठक में बिजली के बढे बिल से संबंधित शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लिया गया। एमिनेंट सिटीजन सुरेश गुंबर ने कहा कि सब अर्बन सब डिवीजन में बढे हुए बिलों को लेकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई। इस अवसर पर एमिनेंट सिटीजन प्राण रत्नाकर व सुखेन्द्र सुरा एडवोकेट भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सीएम विंडो निगरानी कमेटी की बैठक में पुलिस प्रशासन, नगर निगम, बिजली विभाग आदि से शिकायतें आई जिनका समाधान किया गया।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook