Aaj Samaj (आज समाज),Weekly Meeting of CM Window, पानीपत : प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाली सीएम विंडो निगरानी कमेटी की बैठक में शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एमिनेंट सिटीजन सुरेश गुंबर, प्राण रत्नाकर, सुखेंदर सुरा,रविंद्र कादियान, तेजवीर वड़ैच आदि उपस्थित रहे। एमिनेंट सिटीजन सुरेश गुंबर ने बताया कि एक महिला की आई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारी को मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया गया। यह नहीं मॉडल टाउन सब डिवीजन में बिजली का बिल 86 हजार रूपये कम किया गया। तेजवीर वड़ैच ने कहा कि सीएम विंडो निगरानी कमेटी पूरे समर्पण भाव से जनहित में कार्य करती है। यही कारण है कि सीएम विंडो के प्रति आम जनमानस में पूरा विश्वास व भरोसा कायम है।
यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप