Wednesday Upay: बुधवार को करें गणेश की पूजा, करें ये उपाय, कृपा बरसाएंगे गणपति

0
45
Wednesday Upay
Wednesday Upay: बुधवार को करें भगवान गणेश की पूजा, करें ये उपाय, कृपा बरसाएंगे गणपति

Do Remedy On Wednesday, आज समाज डिजिटल डेस्क: हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन देवी-देवताओं को समर्पित है। इसी तरह शास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन भगवान शिव के पुत्र भगवान गणेश जी को समर्पित हैं। हिन्दू पुराण के अनुसार बुधवार का संबंध बुध ग्रह से भी है। हमेशा गणपति बप्पा यानी गणेश जी की पूजा सभी देवताओं से पहले होती है, ताकि काम बिना किसी विघ्न के पूरा हो सके।

यह भी पढ़ें : Shree Ganesha : गणेश जी को क्यों नहीं चढ़ाई जाती तुलसी?

शास्त्रों में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो गणेश जी को खुश करने के लिए बुधवार को किए जाते हैं। ऐसा करने पर भक्तों पर भगवान गणेश जी की कृपा होती है। किसी शुभ कार्य को आरंभ करने से पहले न केवल गणेश जी का आवन किया जाता है बल्कि उनकी विशेष पूजा-अर्चना भी की जाती है। मान्यताओं के मुताबिक बुधवार को गणेश जी की पूजा करने से विशेष लाभ होता है।

गणेश जी का मंत्र 

‘गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्टगणेशाय महायक्षायायं बलिः‘ या फिर ‘ओम गं गणपतये नमः‘ मंत्र के जाप से सारे कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाती है।

सुबह-शाम 108 बार करें 12 नामों का जाप

नारद पुराण के अनुसार गणेश जी के 12 नाम हैं- विनायक, सुमुख, कपिल, विघ्न-नाश, एकदंत, गणाध्यक्ष, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, धूम्रकेतु, गजानन, भालचंद्र, । नारद पुराण में वर्णित भगवान श्रीगणेश जी के इन 12 नामों का बुधवार के दिन सुबह-शाम 108 बार जाप करने से सभी विघ्नों का नाश हो जाता है।

भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं भगवान 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुधवार को भगवान गणेश के उक्त 12 नामों का ध्यान करने से गणपति अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं, इसलिए अगर आप गणेश जी को खुश करना चाहते हैं तो अपने घर पर ही विधि-विधान से गणेश जी की पूजा करें। उनके बारह नामों का 108 बार जाप करते हुए ध्यान करने से सभी कार्य सफल हो जाते हैं। मान्यताओं के अनुसार जीवन में अगर धन संबंधित परेशानियां अथवा अन्य कोई संकट हो तो बुधवार के दिन गणेश जी की पूजन करने से हर समस्या का समाधान हो जाता है।

गणेश जी की कृपा पाने के लिए बुधवार को करें ये उपाय

  • भगवान गणेश के मंदिर में जाकर दर्शन करें।
  • गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। से सभी समस्याओं का समाधान होता है।
  • श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं।
  • हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं।
  • गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें ।
  • मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें।
  • गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, मनोकामना अवश्य पूरी होगी।

यह भी पढ़ें : Lord Ganesha: जानिए बुधवार को क्यों है गणेश जी की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व