Wedding Dance Video: अरे-अरे भाई! बारातियों का ‘टेंटफाड़ डांस’, छेनी-हथौड़ी और तिरपाल लेकर नाचे, देखकर लोग हुए दंग

0
144
Wedding Dance Video: अरे-अरे भाई! बारातियों का 'टेंटफाड़ डांस', छेनी-हथौड़ी और तिरपाल लेकर नाचे, देखकर लोग हुए दंग

Wedding Dance Video:  बारात और शादी के डांस का अपना ही मज़ा होता है, और भारतीय शादियों में ये खासतौर पर देखने को मिलता है। वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है, क्योंकि बारातियों ने अपने “टेंटफाड़” डांस से सबको चौंका दिया है।

बाराती केवल डीजे फ्लोर तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने ज़मीन पर लोट-लोट कर, टेंट और शादी के सामान को प्रॉप की तरह इस्तेमाल करते हुए डांस किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Kumar (@rohit_palwaliya_01)

छेनी, हथौड़ी, तिरपाल, और यहां तक कि शादी का कार्पेट – हर चीज़ उनके डांस का हिस्सा बन गई।

लोगों की प्रतिक्रियाएँ: इस वीडियो पर लाखों व्यूज़ और लाइक्स के साथ मजेदार टिप्पणियां भी आ रही हैं। किसी ने इसे “आतंकवादी डांस” कहा, तो किसी ने इसे वानरों की सेना से तुलना कर डाला।

ऐसे वीडियो अक्सर मनोरंजन का बड़ा ज़रिया बनते हैं। लोग इसे मजाकिया और मजेदार नजरिए से देख रहे हैं। भारतीय शादियों में ऐसा जुनून और जोश आम बात है, लेकिन इस वीडियो ने तो हदें पार कर दीं।

ये भी पढ़ें : 37 विधायक एक विपक्ष का नेता नहीं चुन पा रहे: कृष्ण बेदी