मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित

0
230
Webinar organized on Fundamental Rights and Duties
Webinar organized on Fundamental Rights and Duties

मनोज वर्मा,कैथल :
डा. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा जिला कानूनी सहायता प्राधिकरण कैथल के सहयोग से वेबिनार का आयोजन करवाया गया। इस वेबिनार में मुख्यवक्ता एडवोकेट रणदीप सिंह राणा ने शिरकत की। एडवोकेट रणदीप राणा ने मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर अपना व्याख्याान देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए तथा उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन भी करना आना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में प्रतिदिन काननू के विभिन्न पहलूओं की आवश्यकता पड़ती है।

विद्यार्थी को अपने कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में जानकारी होने जरुरी

इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रोजी गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में जानकारी होने से ही हम अपने आसपास के लोगों को भी उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवा सकते है। इससे विद्यार्थियों का जीवन ही नही अपितु उनके परिजनों और आस पास के लोगों का जीवन भी आसान हो जाता है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की संयोजिका डा. नीलम ने बताया की छात्रों को जागरूक करने के लिए सरकार के द्वारा इस प्रकार के आयोजन समय समय पर करवाये जाते है और ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में जागरूकता को बढ़ावा दिया जाता है। इस अवसर पर डा. इंदुपाल, प्रो. अमित पाहवा, प्रो. रूपाली ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन करवाने में अहम योगदान दिया।

ये भी पढ़ें : साइबर क्राइम के बारे में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन

ये भी पढ़ें :  किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter