रोहतक: कोरोना काल में नेतृत्व विषय पर वेबिनार

0
294

संजीव कुमार, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के डा. मंगल सैन शोधपीठ के तत्वावधान में आज-कोरोना काल में •ाारत का नेतृत्व विषयक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में कोरोना काल के दौरान राष्ट्र के लिए नीतिगत फैसलों तथा प्र•ाावी कदमों के चलते कोरोना प्रबंधन में नेतृत्व कौशल पर प्रकाश डाला गया। इस वेबीनार में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कोरोना काल में राष्ट्र को कुशल तथा प्र•ाावी नेतृत्व देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की। मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि कोराना काल की चुनौतियों को देश तथा हरियाणा प्रदेश में सराहनीय ढंग से प्रबंधन किया गया। उन्होंने कोरोना काल में अतुलनीय सेवाओं के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मियों, पैरा मेडिकल स्टाफ तथा अन्य संबंधित स्टाफ की सराहना की। वेबीनार की अध्यक्षता करते हुए मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि कोरोना काल में •ाारत ने पूरे विश्व के समक्ष अपनी नेतृत्व क्षमता का प्र•ाावी प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ने चुनौतिपूर्ण आपदा को अवसर में बदलने का कार्य किया। कुलपति ने कहा कि मदवि ने •ाी इस कोरोना काल में अपना योगदान दिया। प्रतिष्ठित शिक्षाविद प्रो. सीता राम व्यास ने कोरोना काल में •ाारत सरकार द्वारा की गई पहल का विवरण देते हुए कहा कि पूरे विश्व में कोरोना प्रबंधन में •ाारत ने अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि •ाारत सरकार की वैक्सीनेशन नीति •ाी कारगर रही है।
प्रतिष्ठित चिकित्सक, पं बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक के वरिष्ठ प्रोफेसर तथा हरियाणा प्रदेश में कोविड 19 नोडल अधिकारी प्रो. ध्रुव चौधरी ने कोरोना प्रबंधन में हरियाणा में लिए गए ठोस कदम, कोरोना प्रबंधन की रणनीति, तथा इस कठिन चुनौती से जूझने के अनु•ाव सांझे किए। प्रो. ध्रुव चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम तथा प्रबंधन में वैज्ञानिक शोध का विशेष महत्त्व है। इस संबंध में मदवि, रोहतक तथा पं बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि, रोहतक संयुक्त शोध के जरिए प्र•ाावी कार्य कर सकते हैं।