तुलसी का पौधा धार्मिक और औषधीय दृष्टि से बेहद खास माना जाता है।
लेकिन गर्मियों में इसकी पत्तियां सूखने और झड़ने लगती हैं, आइए जानते हैं गर्मियों में तुलसी की देखभाल का सही तरीका!
नीम के पत्तों को उबालकर ठंडा कर लें और हफ्ते में 1-2 बार इस पानी से तुलसी को सींचें।
गर्मियों में तुलसी को रोज़ भरपूर पानी देना जरूरी है, वरना इसकी पत्तियां मुरझा जाएंगी।
तुलसी की पत्तियों पर हल्का पानी स्प्रे करें, इससे पत्तियां फ्रेश और हरी बनी रहेंगी।
गर्मियों में तुलसी को दोपहर की तेज धूप से बचाएं।
सूखी और पीली पत्तियों को तुरंत हटा दें, ताकि नई पत्तियां जल्दी आ सकें।