इन 5 बातों को किसी से भी शेयर करना पड़ सकता है महंगा  

आजकल लोग अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी बात दूसरों से शेयर कर लेते हैं, 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें किसी से भी साझा नहीं करना चाहिए? 

कई बार भरोसेमंद लोग भी धोखा दे सकते हैं, इसलिए इन 5 बातों को अपने तक ही रखें। 

अपनी असफलता किसी से न बताएं: हर किसी को अपनी असफलताओं के बारे में बताना सही नहीं होता। 

अपने फ्यूचर प्लान किसी को न बताएं: आपने अपने करियर, बिजनेस या लाइफ से जुड़े जो भी बड़े प्लान बनाए हैं, उन्हें दूसरों से शेयर करने से बचें। 

अपनी कमजोरियां गुप्त रखें: अगर आप अपनी कमजोरी किसी को बताते हैं, तो वह इंसान कभी भी उसका फायदा उठा सकता है।  

 सैलरी और कमाई न बताए : पैसों की बातें अक्सर रिश्तों में दरार पैदा कर सकती हैं। अपनी सैलरी, इनकम या सेविंग्स के बारे में सिर्फ उन्हीं से चर्चा करें जिन पर आप पूरी तरह से भरोसा करते हैं।  

रिलेशनशिप और पर्सनल सीक्रेट्स: अपने रिश्तों या पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें सिर्फ अपने तक रखें। दूसरों के साथ शेयर करने से गॉसिप और अफवाहें फैल सकती हैं, जो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।