पढ़ने के बाद भी बच्चे को नहीं रहता याद, माता-पिता अपनाएं ये तरीका

अगर बच्चे को पढ़ने के बाद भी याद नहीं रहता है, तो माता-पिता कुछ खास तरीकों को अपनाकर उसकी याददाश्त को बेहतर बना सकते हैं।

यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके बच्चे की सीखने की क्षमता और याददाश्त को बढ़ाया जा सकता है:

रिवीजन करना जरूरी-

 हर नए चैप्टर की शुरुआत से पहले पुराने पाठों को रिकॉल जरूर कराते रहें

बच्चे को रट्टा न लगवाएं- 

बच्चा रटा हुआ पाठ भूल जाता है तो वह परीक्षा में उस विषय पर एक लाइन भी खुद से नहीं लिख पाएगा

गाने की तरह याद कराएं-

उन्हें कुछ याद कराएं तो कविता या गाने की तरह गाकर पढ़ाएं।  विषय को बच्चे की जिंदगी से जोड़कर समझाएं

ब्रेक लें और खेल-कूद करें

पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें और बच्चे को खेल-कूद करने दें। इससे मानसिक थकान कम होती है और बच्चे का दिमाग फ्रेश रहता है, जिससे वह ज्यादा अच्छी तरह से सीख पाता है।

छोटे-छोटे टार्गेट दें

बच्चे को एक साथ बहुत सारा पढ़ाने की जगह छोटे-छोटे लक्ष्य दें। इससे उसका ध्यान एक चीज़ पर केंद्रित रहेगा और वह बेहतर तरीके से सीख पाएगा।