होली के जिद्दी रंग हटाने के आसान और असरदार घरेलू नुस्खे, चमक उठेगी त्वचा और बाल

होली खेलने के बाद अगर रंग हटाने में मुश्किल हो रही है, तो टेंशन छोड़िए! 

आजमाएं ये आसान और असरदार घरेलू उपाय – बिना केमिकल के, स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा। 

नींबू के रस को बेसन में मिलाएं और रंग वाली जगह पर हल्के हाथ से रगड़ें। कुछ ही मिनटों में रंग आसानी से निकल जाएगा।

दही में आटा मिलाकर रंग लगी जगह पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

 रंग लगी जगहों पर नारियल तेल लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद साबुन से धो लें – रंग छूट जाएगा।

एलोवेरा जेल को रंग वाली जगह पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। रंग तुरंत हट जाएगा और स्किन सॉफ्ट भी हो जाएगी।

बालों में दही और नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें – बालों से रंग गायब हो जाएगा।

बेकिंग सोडा में नींबू रस मिलाकर नाखूनों पर लगाएं और हल्के हाथ से स्क्रब करें – नाखून चमक उठेंगे।

ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाकर होंठों पर लगाएं और हल्के हाथ से स्क्रब करें – होंठों का रंग तुरंत साफ हो जाएगा।

More stories

एनर्जी से भरपूर और वेट लॉस में सुपरहिट! क्या है Bulletproof coffee और कैसे करती है कमाल?