हरियाणा के 5 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी

हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है।

सुबह धुंध के कारण कई शहरों में दृश्यता 30 मीटर ही रह गई है।

IMD आज राज्य के 5 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है।

इनमें सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद और जींद शामिल हैं।

धुंध के कारण डबवाली में तीन जगह 6 वाहन भिड़ गए।

 इसमें 6 लोग चोटिल हुए हैं।

राज्य में घनी धुंध की दस्तक दिसंबर में होती है,

लेकिन इस बार यह एक माह पहले दस्तक दे चुकी है।