रात को बाल खोलकर सोना सही है या नहीं?  

रात के वक्त सिर्फ स्किन ही नहीं, बालों की देखभाल भी उतनी ही जरूरी होती है।

अगर आप भी बिना सोचे-समझे बाल खोलकर सोते हैं, तो हो जाइए सावधान! क्योंकि इसका सीधा असर आपके बालों की हेल्थ पर पड़ सकता है।

बाल खोलकर सोने से क्या नुकसान होता है?

बार-बार करवट बदलने से बाल खिंच सकते हैं, जिससे जड़ें कमजोर हो सकती हैं।

क्या करें रात को सोते समय?

हल्के से बांधें बाल: बालों को बहुत टाइट न बांधें। हल्की और ढीली चोटी बनाकर सोना बेहतर होता है।

स्क्रंची का करें इस्तेमाल: रबड़ बैंड की बजाय सॉफ्ट फैब्रिक की स्क्रंची इस्तेमाल करें। इससे बालों पर खिंचाव कम पड़ता है।

गीले बालों से बचें: गीले बालों के साथ कभी न सोएं, इससे बाल टूट सकते हैं और स्कैल्प इंफेक्शन का भी खतरा होता है।