Govinda और Sunita Ahuja तलाक की खबरें निकलीं झूठी ? वकील ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा के फैंस के लिए राहत की खबर आई है।

बीते दिनों उनकी पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अब एक्टर के वकील ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

वकील ललित बिंडल ने कपल के रिश्ते की सच्चाई बताते हुए साफ किया कि गोविंदा और सुनीता अलग नहीं हो रहे हैं।

 गोविंदा के फैमिली फ्रेंड और वकील ललित बिंडल ने पुष्टि की कि सुनीता आहूजा ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी जरूर दी थी।

लेकिन यह सिर्फ कुछ गलतफहमियों के कारण हुआ था। हालांकि, अब दोनों के बीच मतभेद खत्म हो गए हैं और वे पहले की तरह खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।

ललित बिंडल ने कहा: "गोविंदा और सुनीता साथ में बहुत खुश हैं। उन्होंने नए साल का जश्न नेपाल में मनाया था।

पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं, लेकिन उनका रिश्ता मजबूत है।"

 ललित बिंडल ने बताया कि सुनीता के कुछ अधूरे बयान और पॉडकास्ट इंटरव्यूज के कारण अफवाहों को बढ़ावा मिला।  

"लोग बिना सच जाने निगेटिव बातें कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत है।  

02

2nd Floor Cafe

The cafe on the 2nd floor comes equipped with smart tech so employees never have to pay by touch.