फेंको मत! सेब के छिलकों से करें ये 5 जादुई काम

अक्सर लोग सेब खाने के बाद उसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन छिलकों में भी ढेर सारे पोषक तत्व और उपयोगी गुण मौजूद होते हैं? 

आज हम आपको बता रहे हैं सेब के छिलकों के ऐसे 5 बेहतरीन इस्तेमाल जिनसे न सिर्फ आपका किचन स्मार्ट बनेगा, बल्कि स्किन और घर की खूबसूरती भी बढ़ेगी।

 अगर आप हेल्दी स्नैक की तलाश में रहते हैं तो सेब के छिलकों से बने चिप्स बेहतरीन विकल्प हैं। इन्हें बेक करके या हल्का सा फ्राय कर नमक-चाट मसाले के साथ टेस्टी स्नैक बनाया जा सकता है। 

 किचन या कमरे की बदबू को दूर करने के लिए आप सेब के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 सेब के छिलकों को सुखाकर या पीसकर फेस पैक में मिलाया जा सकता है। ये छिलके एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जिससे स्किन ग्लोइंग और फ्रेश दिखती है।

 सेब के छिलकों को आप कम्पोस्ट में डालकर नेचुरल खाद बना सकते हैं। ये आपके पौधों को पोषण देने में बेहद मददगार साबित होंगे।

 अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहें तो सेब के छिलकों से घर पर ही एपल साइडर विनेगर भी बनाया जा सकता है, जो स्वास्थ्य और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद होता है।