गर्मी का मौसम आ चुका है और अब AC ऑन करने का टाइम है। मगर ज्यादातर लोग एक छोटी सी गलती कर बैठते हैं — रात को AC का गलत तापमान सेट करना!
इससे न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ता है, बल्कि आपकी नींद भी खराब हो सकती है।
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी (BEE) की मानें तो AC को 24°C पर चलाना सबसे परफेक्ट है। न ज़्यादा ठंडा न ज़्यादा गर्म बिजली की बचत नींद में कोई खलल नहीं
जानिए वो 6 टिप्स जो AC चलाने का तरीका बदल देंगे:
– फैन को 1 या 2 पर रखिए, इससे ठंडी हवा पूरे कमरे में फैलती है।
AC को रातभर चलाना ज़रूरी नहीं। टाइमर लगाएं, जिससे वो खुद-ब-खुद कुछ घंटों बाद बंद हो जाए।
– ठंडी हवा बाहर न जाए, इसके लिए AC चालू करने से पहले खिड़कियां बंद करना न भूलें।
– 24°C पर रात में थोड़ी ठंड लग सकती है, इसलिए हल्का कंबल रखें ताकि नींद में खलल न पड़े।
– 24 डिग्री पर AC चलाने से बिजली की खपत कम होती है, जिससे जेब पर बोझ भी कम पड़ता है।