Web Series Release in April 2022
आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Web Series Release in April 2022 : मार्च का महीना खत्म होने को है। मनोरंजन के लिहाज से यह काफी मनोरंजक महीना रहा। एक दिन बाद अप्रैल शुरू हो रहा है। इस महीने की शुरुआत दमदार फिल्मों और वेब सीरीज से हो रही है। अप्रैल के पहले हफ्ते में कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। इनमें अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की ‘दासवी’ और कुणाल खेमू की ‘अभय 3’ समेत कई फिल्में और सीरीज शामिल हैं।
श्रेयस तलपड़े स्टारर ‘कौन प्रवीण तांबे’ 1 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। श्रेयस फिल्म में एक क्रिकेटर का किरदार निभाते नजर आएंगे।
जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मैयर और सुनीता रजवार स्टारर ‘गुल्लक’ का तीसरा सीजन 7 अप्रैल को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा।
कुणाल खेमू स्टारर ‘अभय 3’ 8 अप्रैल को जी5 पर स्ट्रीम होगी। सीरीज के पहले दो सीजन काफी हिट रहे थे। इस सीजन में भी सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलेगी।
जोशुआ बैसेट, रूबी वुड, लिजा कुड्रो और आरिया ब्रुक स्टारर ‘बेटर नेट थान एवर’ 1 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
वेब सीरीज ‘द बबल’ 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसमें लेस्ली मान, आइरिस आप्टो, मारिया बाकलोवा, करेन गिलन, पेड्रो पास्कल, बेनेडिक्ट कंबरबैच सहित कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
वेब सीरीज ‘द आउटलॉज’ 1 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। यह सीरीज कॉमेडी और क्राइम से भरपूर है।
‘द लास्ट बस’ साइंस-फिक्शन और एक्शन से भरपूर वेब सीरीज है। यह 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की ‘दसवीं’ 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को पहले से ही काफी पसंद किया जा रहा है।
Web Series Release in April 2022
Read Also : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभिनेता रणवीर सिंह के साथ डांस किया Minister Dances with Ranveer Singh
Read Also : सलमान खान समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे IIFA 2022 Press Conference में नजर आए
Read Also : फिल्म मेगा 154 में सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ श्रुति हासन आएंगी नजर Mega 154 Shooting
Connect With Us : Twitter Facebook