पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते गुरुवार व शुक्रवार को भी हुई बारिश व ओलावृष्टि
Punjab Weather (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में पिछले दो दिन बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवाओं का दौर जारी रहा। यह सब पहाड़ी राज्यों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की मौजूदगी के कारण हुआ। हालांकि ओलावृष्टि व तेज हवाओं का ज्यादा असर नहीं हुआ और बारिश के चलते जहां प्रदेश के तापमान में कमी महसूस की गई वहीं फसलों के लिए भी यह बारिश लाभदायक सिद्ध हुई। आज भी प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं हालांकि मौसम विभाग की तरफ से बारिश की कोई संभावना आज के लिए नहीं जताई गई। बारिश के बाद पंजाब राज्य में औसत अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। यह सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है।
कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसका असर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में पड़ सकता है। इसका असर 3 मार्च को पंजाब के मैदानी इलाकों में भी पड़ने की संभावना है। इस दिन सभी जिलों में हल्की और सामान्य से कम बारिश हो सकती है।
पहले सप्ताह से ही बढ़ेगा तापमान
भले ही मार्च की शुरूआत बारिश से हुई हो, लेकिन मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मार्च का महीना भी गर्म रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते में पंजाब और आसपास के राज्यों में तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहने का अनुमान है। वहीं, 7 से 14 मार्च तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा।
गेहूं के लिए फायदेमंद है बारिश
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय हुई हल्की या फिर मध्यम दर्जे की बारिश गेहूं सहित अन्य फसलों के लिए लाभदायक है। पंजाब एक कृषि प्रदान राज्य है और यहां पर किसान बड़ी संख्या में गेहूं की किसानी करते हैं। अच्छी बारिश और पैदावार का सीधा असर किसानों और प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। उनका कहना है कि गेहूं की बालियां आ चुकी हैं और इसमें दाना पड़ना शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि हल्की या फिर मध्यम बारिश होती है तो इससे गेहूं के उत्पादन में अच्छी बढ़ौत्तरी होना संभव है। वहीं यदि ओलावृष्टि होती है या फिर तेज आंधी चलती है तो इसका फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे उत्पादन गिरेगा और किसान वर्ग नुकसान में चला जाएगा।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से हथियार बरामद
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की निर्णायक जंग