Weather Update : जल्द बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ

0
156
Weather Update
Weather Update : जल्द बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना

Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : देश के पर्वतीय राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौमस में परिवर्तन देखने को मिलेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अनुमान के तहत इस पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है वहीं उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में भी हल्की बारिश हो सकती है। यह पश्चिमी विक्षोभ 17 से 22 फरवरी के दौरान एक्टिव होगा।

आने वाले दिनों में यहां बन रही बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 17 से 19 फरवरी के दौरान पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी छिटपुट वर्षा हो सकती है। 19 और 20 फरवरी को पंजाब और हरियाणा, 20 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में गरज के साथ हारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि 18 फरवरी को सक्रिय होने वाला पश्चिम विक्षोभ क्रमश : पूर्व की तरफ बढ़ेगा और इसके प्रभाव से 19 से 22 फरवरी के दौरान गंगीय बंगाल में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 19 से 21 फरवरी के दौरान ओडिशा और झारखंड के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

हिमाचल में 19-20 के लिए येलो अलर्ट

शिमला स्थित आईएमडी के स्थानीय केंद्र ने हिमाचल में 19 व 20 फरवरी को गरज के साथ वर्षा और बिजली गिरने की संभावना जताई है और यलो अलर्ट जारी किया है। 18, 21 और 22 फरवरी को जनजातीय लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों व चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। रविवार को रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे।

गेहूं की फसल के लिए लाभदायक

आपको बता दें कि भारत की प्रमुख फसल गेहूं इन दिनों निसार पर है। इस मौसम में यदि हल्की या फिर मध्यम दर्जे की बारिश होती है तो यह गेहूं के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इससे गेहूं के पौधे बीमारियों से बचेंगे और गेहूं के उत्पादन में वृद्धि होगी। जिससे देश के अन्न के भंडार और भी ज्यादा भरेंगे।

ये भी पढ़ें : PM Modi Breaking News : भारत टेक्स दिखा रहा विकसित भारत की झलक : पीएम